Monday, December 8, 2008

घनघोर मचेगी अब देखो.

भाई जब बन जाता है
शत्रु अपने भाई का,
संवाद ख़तम हो जाता है
खून बहा दूँ भाई का
तब उसके मन में आता है.

विवेकहीन हो क्रोध के बस में
वाह्य शत्रु को मित्र बनाकर,
भाई का खून बहाने भाई
मेहमान बनकर आता है.

बही का खून बहा कर शत्रु
अन्यत्र पलायन कर जाता है,
भाई के खून का मुजरिम बनकर
भाई जेल चला जाता है.

शत्रु तब घर में घुस जाता
परिजन पर येह्शन जताता,
धौंश भी उनपर खूब जमाता
धन इज्जत पर हाथ लगता.

एक की वीवी वेव बनकर
दूजा बेबस कैदी बनकर,
बाह्य शत्रु का कैदी बनकर
अपनी करनी पर रोता है.

Thursday, October 30, 2008

fargi chequ मामले men rajad neta giraphtar

Oct 29, 08:25 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) पूर्व विधायक प्रतिनिधि सह राजद नेता उपेन्द्र यादव को पुलिस ने दीवाली की रात नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा बेगूसराय भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त पर फर्जी चेक के द्वारा जिला पार्षद अरविंद चौधरी का करीब 80 हजार रुपया ठगने के मामले का आरोप न्यायालय में दायर था। ज्ञात हो कि श्री चौधरी से अभियुक्त ने वर्ष 2006 में करीब 80 हजार का चेक देकर अनाज की खरीदारी की थी। बैंक ने यह कहकर चेक वापस कर दिया कि खाते में राशि नहीं है। राशि की उगाही नहीं होने पर श्री चौधरी ने अभियुक्त के खिलाफ नालसी दायर किया। अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था।

बाटने को आया रिक्शा सर रहा, रोजगार की तलाश में पलायन कर गया लाभुक

Oct 29, 08:25 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) एक ओर जहां बेरोजगार हाथों को काम नहीं मिल रहा है वहीं बीडीओ आवास परिसर में रखे रोजगार के संसाधन 'रिक्शे' अधिकारियों की लापरवाही के कारण बर्बाद हो रहे हैं। पंचायत समिति अंश के 22.5 प्रतिशत राशि से अनुसूचित जाति के लिए खरीदे गये 40 रिक्शे को विगत दो वर्षो से जंग खा रहे हैं। रिक्शे का बाहरी आवरण जहां सड़ चुका है वहीं उसके पार्ट्स-पुर्जो को जंग खा रहा है। इधर रिक्शा मिलने की आस लगाए बैठे अनुसूचित जाति के लाभार्थी निराश होकर रोजी-रोजगार की तलाश में एक बार फिर पलायन कर गए। लाभुकों का पलायन करना सम्पूर्ण रोजगार गारंटी योजना के मुंह पर करारा तमाचा है। सूत्र बताते हैं कि रिक्शे की खरीद में जमकर कमीशनखोरी की गई। नतीजतन संवेदक ने राशि के अनुपात में रिक्शे की आपूर्ति कर हाथ खड़े कर दिये। रिक्शा वितरण न होने का कारण पूछने पर प्रमुख ने बताया कि निविदा की शर्तो के मुताबिक संवेदक द्वारा रिक्शों की आपूर्ति नहीं की गई जिस कारण वितरण लंबित है। ज्ञात हो कि पंचायत समिति की विगत बैठक मे रिक्शा वितरण को लेकर सदस्यों ने सदन में जमकर बवाल भी काटा। बावजूद इसके वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हो पायी। इधर भाजपा के दीपू झा ने आरोप लगाया कि रिक्शा वितरण के नाम पर बिचौलियों द्वारा लाभुकों से अवैध उगाही भी की गई। श्री झा ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग जिलाधिकारी से की है।

नाव दुर्घटना में तीन मरे.




Oct 29, 08:25 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) गंगा नदी के ढाब में नाव पलटने से डूब कर मरे आजाद नगर निवासी शिबू कहार 60 वर्ष, धर्मेन्द्र कुमार महतो 22 वर्ष का शव पुलिस ने 28 अक्टूबर की अहले सुबह बरामद कर लिया। ज्ञात हो कि सोशन महतो की 20 वर्षीया पुत्री भुल्ली कुमारी का शव 27 अक्टूबर की शाम में ही बरामद हो गसा थी। तीनों मृतक के शव मिलते ही ग्रामीणों ने मोहनियां ढाला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 को जाम कर दिया। जिस कारण राजमार्ग पर सुबह छह बजे से आठ बजे तक परिचालन बाधित रहा। ग्रामीण मृतक के परिवारों को बाढ़ राहत कोष से प्रति परिवार डेढ़ लाख रुपए सहायता देने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर पहुंचे अनुमंडलाधिकारी रविकांत तिवारी ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। श्री तिवारी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत एक सप्ताह के अंदर मृतकों के परिवार को दस-दस हजार रुपए के अलावा इंदिरा आवास देने की घोषणा की। मुखिया पूनम देवी द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह संस्कार हेतु प्रति परिवार 1500 रुपए नगद भुगतान किया गया।

Monday, October 20, 2008

बाल मजदूर कानून की उर रही धज्जी.

Oct 18, 08:53 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) बालश्रम निरोधक कानून का असर बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है। अक्टूबर 08 में लागू हुए इस कानून के दो वर्ष पूरे हो गए। बावजूद होटल, चाय दुकान, पंक्चर दुकान आदि जगहों पर बाल मजदूर का शोषण बदस्तूर जारी है। यहां तक कि प्रखंड कार्यालय में चाय पहुंचाने का काम बाल मजदूरों से कराया जाता है। परंतु श्रम प्रवर्तन अधिकारी व जन प्रतिनिधि के आंखों पर जमी परत के कारण इसे देख नहीं पाते।

बाल मजदूरों के काल्याणार्थ खोले गए विद्यालय में भी गैर बाल मजदूरों का नामांकन कर कागजी खानापूर्ति कर ली गई। 12 वर्षीय गब्बर कपड़े में काज बटन लगाने का काम करता है तो सोमनाथ, गोरखा स्कूल ड्रेस में जूठा प्लेट धोने को मजबूर है। प्राथमिक विद्यालय रानी पूर्वी का छात्र विक्रम व भूषण बूट पालिश कर रहा है तो प्राथमिक विद्यालय अरबा नवीन छात्र लालो, कुंदन, दीपक साग बेचने को मजबूर हैं। जो आज भी स्कूल नहीं जा पा रहे है। बाल मजदूरों की यह स्थिति देखकर भी अधिकारी अंजान बने हैं।

सूत्र बताते हैं कि इन होटलों से प्रतिवर्ष श्रम प्रवर्तन अधिकारी को नजराना स्वरूप चढ़ावा दिया जा रहा है। 18 मार्च 08 को महिला सोशल हेल्थ जागृति केन्द्र के सदस्यों द्वारा 18 बाल मजदूरों को दलालों के चंगुल से बछवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मुक्त कराया जो सिर्फ अखबार का समाचार तक ही सिमट कर रह गया। संस्था के सचिव रश्मि सिंह बताती हैं कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण बाल मजदूरों का शोषण हो रहा है। श्री सिंह ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग की।

Friday, October 17, 2008

ब्यापारी को लूटने का अशफल प्रयाश, पिस्टल की बात से सर फोर.

Oct 16, 08:52 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के मोहनियां ढाला के समीप गुरुवार की सुबह आग्नेयास्त्र से लैस अपराधियों ने तगादा कर लौट रहे तेघड़ा बाजार के व्यवसायी सुरेन्द्र सिंह व मुनमुन पोद्दार को लूटने का असफल प्रयास किया। इस दौरान अपराधियों ने पिस्तौल के बट से प्रहार कर दोनों व्यवसायियों को जख्मी कर दिया। अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है। घटना के बारे में बताया गया कि दोनों व्यापारी बछवाड़ा बाजार से मोटर साइकिल संख्या बीआर9सी 7934 से तगादा कर वापस तेघड़ा लौट रहे थे। तभी मोहनियां ढाला के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने रास्ता रोका व मारपीट शुरू कर दी। इसी दरम्यान मुनमुन पोद्दार जिसके पास राशि थी, अपराधियों को चकमा देकर फरार हो गया। घायल सुरेन्द्र सिंह का इलाज निजी नर्सिग होम में कराया गया। पूछताछ के दौरान सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दिग्भ्रमित करते हुए इस घटना को दुर्घटना में तब्दील करने की कोशिश की। परंतु प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे आपराधिक घटना करार दिया। वहीं मुनमुन राशि को सुरक्षित जगह रखने के बाद थाना आया और अपराधियों द्वारा लूटने का असफल प्रयास व मारपीट किये जाने की पुष्टि की। बहरहाल लूटेरों की दहशत से व्यापारियों द्वारा बार-बार बयान बदलना पुलिस को सकते में डाल रहा। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

अबैध शराब का धंधा बदस्तूर जरी, पान दुकान पर शराब बेचते bachhe

Oct 14, 08:59 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) मधुवन, मधुशाला, छलकते जाम, प्यासा सावन, तृप्ति, साकिया, मैखाना और न जाने क्या-क्या। देशी, विदेशी व मसालेदार शराब की दुकान आज हर चौक-चौराहे की शोभा बढ़ा रही है। बावजूद इसके शराब माफिया द्वारा गली-गली में शराब की अवैध बिक्री बदस्तूर करायी जा रही है। ऐसी बात भी नहीं है कि इससे मद्य निषेध विभाग के अधिकारी या स्थानीय प्रशासन अनभिज्ञ हैं। बताया जाता है कि शराब का यह अवैध धंधा इन्हीं की छत्रछाया में चलाया जा रहा है। शराब का यह अवैध धंधा नियम कानून की धज्जी उड़ाते हुए मंदिर, मस्जिद व स्कूलों के निकटवर्ती क्षेत्र को भी नहीं बख्शा है। नारेपुर झमटिया ढाला जहां गंगा स्नान करने हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं वहां मंदिरों के आसपास अवैध शराब चाय-पान की दुकानों में भी उपलब्ध रहती है। आश्चर्य तो तब हुआ जब 12 वर्षीय एक बच्चा को देशी शराब का पाउच बेचते देख गया। नारेपुर पश्चिम बाजार, रानी, गोधना, सूरो, मुरलीटोल, फतेहा कलाली, रसीदपुर, अरबा, कादराबाद सहित सुदूर दियारा इलाके के ताड़ी दुकान की आड़ में देशी शराब की पाउच बेची जाती है। कहने में कोई कोताही नहीं है कि जिले के तमाम कम्पोजिट व प्रखंड स्तरीय शराब के दुकानदारों में शराब बेचने की प्रतियोगिता की ही देन है कि आज शराब को सर्व सुलभ बना दिया गया है।

पेट में घास नही, सिंग में तेल


पेट में घास नही, सिंग में तेल. १५ अक्टूबर को मनाया गया अन्तेर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अव्षर पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. विद्यालयों में समारोह आयोजित कर बच्चों को स्वक्षता और उससे होने वाली लाभ हानी के बारे में बताया गया. साफ व् स्वक्ष रहना जरूरी है. परंतु इससे उन्हें क्या लेना देना जिनके पास दोनों वक्त का भोजन करने की कोई वयवस्था नही कोई. एक रोटी के टुकरे को बच्चों में बाटकर जीवन गुजर बसर करने वाले को हाथ साबुन से धोने के लिए पैसा कहाँ से आएगा शयद इस
ओर अन्तेर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान नही गया. संयुक्त राष्ट्र संघ के विश्व खादयान्न दिवश पर जरी एक रिपोर्ट में कहा गया बिकश्स्शील देशो में ९० करोर से अधिक लोग भुखमरी झेल रहे है. गरीबो के लिए बनाई गई लाल कार्ड, पिला कार्ड, अन्नपूर्णा, अन्तोयोदय योजना आज गरीबो के काम न आकर बाबू के काम आ रही है. विद्यालयों में चल रही पोषाहार योजना से शिक्षक पुष्ट हो रहे है. छात्रों को सारा गला चावल का खिचरी परोशा जा रहा है. कहा रहती है उस वक्त स्वक्षता अभियान. कागज पर एन जी औ दुवारा पंचयत को स्वक्ष बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत कर सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है. हाथ धुलाई दिवस पर स्कूलों में बछो का हाथ तो धोया गया पर उसके बाद फिर वाही गन्दा भोजन व् गन्दा हाथ. और फिर उनका किया होगा जिनके पास भोजन का कोई उपाय नही है. ऐसे में सरकारी योजना सिर्फ समारोह तक ही सिमट कर रह जाती है.

Wednesday, October 15, 2008

अबैध शराब का धंधा जोरों पर, पान दुकान पर किशोर बेच रहा शराब.

Oct 14, 08:59 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) मधुवन, मधुशाला, छलकते जाम, प्यासा सावन, तृप्ति, साकिया, मैखाना और न जाने क्या-क्या। देशी, विदेशी व मसालेदार शराब की दुकान आज हर चौक-चौराहे की शोभा बढ़ा रही है। बावजूद इसके शराब माफिया द्वारा गली-गली में शराब की अवैध बिक्री बदस्तूर करायी जा रही है। ऐसी बात भी नहीं है कि इससे मद्य निषेध विभाग के अधिकारी या स्थानीय प्रशासन अनभिज्ञ हैं। बताया जाता है कि शराब का यह अवैध धंधा इन्हीं की छत्रछाया में चलाया जा रहा है। शराब का यह अवैध धंधा नियम कानून की धज्जी उड़ाते हुए मंदिर, मस्जिद व स्कूलों के निकटवर्ती क्षेत्र को भी नहीं बख्शा है। नारेपुर झमटिया ढाला जहां गंगा स्नान करने हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं वहां मंदिरों के आसपास अवैध शराब चाय-पान की दुकानों में भी उपलब्ध रहती है। आश्चर्य तो तब हुआ जब 12 वर्षीय एक बच्चा को देशी शराब का पाउच बेचते देख गया। नारेपुर पश्चिम बाजार, रानी, गोधना, सूरो, मुरलीटोल, फतेहा कलाली, रसीदपुर, अरबा, कादराबाद सहित सुदूर दियारा इलाके के ताड़ी दुकान की आड़ में देशी शराब की पाउच बेची जाती है। कहने में कोई कोताही नहीं है कि जिले के तमाम कम्पोजिट व प्रखंड स्तरीय शराब के दुकानदारों में शराब बेचने की प्रतियोगिता की ही देन है कि आज शराब को सर्व सुलभ बना दिया गया है।

abaidh sharab bikree ka dhanda badstoor jari

Oct 14, 08:59 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) मधुवन, मधुशाला, छलकते जाम, प्यासा सावन, तृप्ति, साकिया, मैखाना और न जाने क्या-क्या। देशी, विदेशी व मसालेदार शराब की दुकान आज हर चौक-चौराहे की शोभा बढ़ा रही है। बावजूद इसके शराब माफिया द्वारा गली-गली में शराब की अवैध बिक्री बदस्तूर करायी जा रही है। ऐसी बात भी नहीं है कि इससे मद्य निषेध विभाग के अधिकारी या स्थानीय प्रशासन अनभिज्ञ हैं। बताया जाता है कि शराब का यह अवैध धंधा इन्हीं की छत्रछाया में चलाया जा रहा है। शराब का यह अवैध धंधा नियम कानून की धज्जी उड़ाते हुए मंदिर, मस्जिद व स्कूलों के निकटवर्ती क्षेत्र को भी नहीं बख्शा है। नारेपुर झमटिया ढाला जहां गंगा स्नान करने हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं वहां मंदिरों के आसपास अवैध शराब चाय-पान की दुकानों में भी उपलब्ध रहती है। आश्चर्य तो तब हुआ जब 12 वर्षीय एक बच्चा को देशी शराब का पाउच बेचते देख गया। नारेपुर पश्चिम बाजार, रानी, गोधना, सूरो, मुरलीटोल, फतेहा कलाली, रसीदपुर, अरबा, कादराबाद सहित सुदूर दियारा इलाके के ताड़ी दुकान की आड़ में देशी शराब की पाउच बेची जाती है। कहने में कोई कोताही नहीं है कि जिले के तमाम कम्पोजिट व प्रखंड स्तरीय शराब के दुकानदारों में शराब बेचने की प्रतियोगिता की ही देन है कि आज शराब को सर्व सुलभ बना दिया गया है।

Monday, October 13, 2008

दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार.


Oct 12, 08:23 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय)

बछवाड़ा पुलिस ने लगातार उपलब्धि हासिल करते हुए रविवार को सिंघौल थाना क्षेत्र के महारथपुर गांव निवासी भाजपा नेता रामसागर सिंह के दोनों पुत्र के हत्या के आरोपी संजय सिंह उर्फ लप्पी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। लप्पी मुफस्सिल थाना कांड संख्या 208/06 व 284/07 का आरोपित है। इससे पूर्व बछवाड़ा पुलिस ने बेगूसराय समस्तीपुर जिले का तीन दुर्दात अपराधी को गिरफ्तार कर चुकी है।

ज्ञात हो कि वर्ष 2006 में महारथपुर निवासी भाजपा नेता रामसागर सिंह के बड़े पुत्र ओम प्रकाश उर्फ रामनिवास सिंह व वर्ष 07 में सत्यप्रताप सिंह की हत्या गोली मार कर कर दी गई थी। इस हत्याकांड के दो अभियुक्त बमबमियां को गोधना गांव में एवं बुलुआ को विभूतिपुर थाने से बछवाड़ा थानाध्यक्ष अशोक सिंह ने गिरफ्तार किया था। शनिवार की सुबह थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि उक्त हत्याकांड का अभियुक्त लप्पी बछवाड़ा स्टेशन के समीप घूम रहा है। सूचना पाते ही सादे लिबास में पहुंची पुलिस ने लप्पी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद लप्पी ने पुलिस के समक्ष महारथपुर के सरपंच शिवशंकर सिंह की हत्या की योजना बनाने की भी बात कबूली। लप्पी के दहशत से आज भी महारथपुर के लोग सहमे हुए हैं। ज्ञात हो कि महारथपुर के दोनों सगे भाईयों के हत्याकांड का तीनों अभियुक्त बछवाड़ा थाना अंतर्गत ही गिरफ्तार किया गया।

Wednesday, October 8, 2008

पुलिस अपराधी में भिरांत चार अन्तर जिला अपराधी धराया.





Oct 07, 02:06 am

बछवाड़ा (बेगूसराय)। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया भगवानपुर दियारे में सोमवार तड़के पुलिस व अपराधियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब 60-70 चक्र से ज्यादा गोलियां चलीं। इस अभियान में बछवाड़ा पुलिस ने चार अंतर जिला अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल से पुलिस ने एक मास्केट, दो बड़ी व एक छोटी पिस्तौल समेत आठ चक्र कारतूस, दो खोखा तथा एक चार्जर बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड प्रमुख विरेन्द्र सिंह की हत्या के नामजद अभियुक्त समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के देसरी निवासी मिथिलेश साह, बछवाड़ा प्रखंड पंचायत समिति सदस्य दिलीप पटेल की हत्या कांड के नामजद अभियुक्त बछवाड़ा टारा निवासी उमेश यादव के साथ ही बछवाड़ा, तेघड़ा, फुलबरिया एवं समस्तीपुर टाउन थाना में हत्या, अपहरण, रंगदारी के आठ मामले के अभियुक्त भगवानपुर दियारा निवासी सुबोध यादव एवं भगवानपुर थाना अंतर्गत हत्या व डकैती के अभियुक्त हादीपुर निवासी रामसगुन पासवान शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक घटना दो अलग-अलग जगहों पर घटी। रविवार रात उमेश यादव, सुबोध यादव व मिथिलेश साह ने एनएच 28 रानी गांव स्थित रिमझिम लाइन होटल पर जमकर शराब पी व मोबाइल से किसी को हथियार लेकर पहुंचने का निर्देश दिया। तभी पैसे के लेन देन को लेकर अपराधियों की नोक झोंक होटल मालिक से हो गई। अपराधियों ने होटल परिसर में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर सामान को तितर-बितर कर दिया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस, तीनों अपराधियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर थाना ले आयी।

पूछताछ पर सुबोध यादव ने बताया कि भगवानपुर दियारा में जलकर विवाद को लेकर चिड़ैयाटोक दियारा निवासी टेकन यादव व भगवानपुर दियारा निवासी विन्देश्वरी यादव के बीच आज रात मुठभेड़ होने वाली है। मुठभेड़ की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अशोक सिंह, सअनि नित्यानंद शर्मा, सैफ जवानों के साथ कूच कर गए। ठिकाने पर पहुंचते ही बिन्देश्वर यादव गिरोह की ओर से दुर्गा माता के जयकारे के साथ पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी गई। शायद उसे लगा कि टेकन यादव का गिरोह हमला करने पहुंच गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाना शुरू कर दी। दोनों तरफ से 60-70 चक्र से अधिक गोलियां चली। जब अपराधी गिरोह की गोलियां समाप्त हो गयीं तो वे नदी में छलांग मारकर भागना शुरू कर दिये। इसी दरम्यान राम सगुन पासवान को पुलिस ने धर दबोचा।

गिरफ्तार मिथिलेश साह प्रमुख वीरेन्द्र सिंह की हत्या के अलावा भगवानपुर थानान्तर्गत संजात गांव में डकैती, हाडीचक निवासी व सीमेंट, खाद व्यवसायी शिवशंकर महतो की हत्या का भी अभियुक्त है। सुबोध यादव पर बछवाड़ा थाना में भगवानपुर दियारा निवासी शंकर साह, गोकुल यादव की हत्या, तेघड़ा थाना अंतर्गत रामप्रीत राय की हत्या, फुलबड़िया थाना कांड संख्या 45, 46, 47/05 में रंगदारी, हत्या का प्रयास, अपहरण का मामला दर्ज सहित समस्तीपुर टाउन थाना अंतर्गत अखिलेश राय, फन्नू यादव पर गोली चलाने का मामला दर्ज है।

Saturday, September 20, 2008

महिला के साथ छेड़खानी कर रहे नशे में धुत आरपीएफ सिपाही की लोगों ने जमकर पिटाई

Sep 19, 10:05 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय)

बछवाड़ा रेलवे टमटम स्टैड में महिला रेल यात्री के साथ छेड़खानी कर रहे नशे में धुत आरपीएफ सिपाही की गुरुवार की रात स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गया। लोगों की भीड़ छंटने के बाद उसके साथी उसे उठा ले गये।

घटना के बारे में बताया गया कि गुरुवार की रात एक नवदंपति ट्रेन से उतरकर समसा जाने हेतु तांगा पकड़े। तांगे पर मात्र दो सवारी होने के कारण तांगा चालक अन्य यात्रियों के इंतजार में रुका रहा। इसी बीच नशे में धुत आरपीएफ सिपाही राज कुमार शर्मा हाफ पैंट व बनियान पहने वहां पहुंच गया। तांगा पर नवदंपति को देख सिपाही की नियत खराब हो गई। उसने महिला के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दी। विरोध करने पर महिला के पति की पिटाई भी कर दी।

यह खबर स्टेशन से कुछ ही दूर बैंक बाजार पहुंच गई। जहां से संगठित होकर स्थानीय लोग स्टैड पहुंच गये। तभी लोकल ट्रेन भी स्टेशन पर आ गई जिससे भारी मात्रा में यात्री तांगा पकड़ने पहुंचे। महिला के साथ छेड़खानी करते देख स्थानीय लोग व यात्री आक्रोशित होकर सिपाही पर टूट पड़े व जमकर पिटाई की। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी महिला के साथ छेड़खानी कर रहे एक आरपीएफ हवलदार की लोगों ने जमकर पिटाई कर लोकल थाने के हवाले कर दिया था। आये दिन स्टेशन परिसर में रक्षक के रूप में तैनात सिपाही ही महिलाओं के साथ भक्षक का कार्य कर रहे है। सिपाही की इस करतूत से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

Thursday, September 18, 2008

लालू राबड़ी की शादी.

आज से लगभग 35 साल पहले 25 साल की उम्र में लालू प्रसाद की जब 14 वर्षीया राबड़ी देवी से शादी हुई तो उन्हें दहेज में पांच हजार रुपये नकद, कुछ गाय और बछड़ों के साथ पांच बीघा जमीन मिली थी।

राबड़ी देवी ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि लालू से उनके विवाह को उनके परिवार के लोग बेमेल बता रहे थे। यह शादी यूं ही आसानी से नहीं हुई बल्कि इसमें कई पारिवारिक ड्रामे सस्पेंस और तनाव के दौर आए। राबड़ी ने बताया शादी में खूब झगड़ा हुआ। कारण यह था कि मेरी अन्य सभी बहनों की शादी खाते-पीते परिवारों में हुई थी जिनके पास खूब जमीन थी जबकि मेरे ससुराल वालों के पास खाली छप्पर की झोपड़ी थी।

उन्होंने बताया कि उनके घर खानदान के सभी लोग उनके पिता से यह सवाल करते रहे कि अपनी लड़की को ऐसे घर में क्यों दे रहे हो लेकिन पिता का एक ही जवाब होता था, हमें लड़का पसंद है। राबड़ी ने बताया कि उनके परिवार ने उनके पति को पांच बीघा जमीन भी उपहार में दी ताकि वह आरामदायक जीवन बसर कर सकें। यह सारा खुलासा लालू प्रसाद के जीवन पर आधारित अंग्रेजी में लिखी किताब लालू प्रसाद इंडियाज मिरैकिल में किया गया है जिसे नीना झा और शिवनाथ झा ने लिखा है।

Sunday, September 14, 2008

जिला परिषद् पर कातिलाना हमला

Sep 13, 09:43 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय)

थाना क्षेत्र के फतेहा गांव में शनिवार की शाम जिप सदस्य अरविन्द चौधरी के घर पर अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की। हमलावरों की गोलीबारी में श्री चौधरी बाल-बाल बच गए। गोलीबारी के बाद हमलावर पड़ोस के मकान में घुस गया। घटना की सूचना पाते ही डीएसपी तेघड़ा अमृतेन्दु शेखर ठाकुर, बछवाड़ा थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचकर हमलावर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना स्थल से थ्री नाट थ्री का सात खोखा एवं हमलावर के पास छह जिंदा कारतूस एवं दो पिस्तौल बरामद किया।

घटना के बारे में बताया किया गया कि फतेहा निवासी रामबली चौधरी उर्फ लालटुन चौधरी का पुत्र राकेश चौधरी एवं रजनीश चौधरी उर्फ ब्रजेश ने शनिवार की शाम जिला पार्षद अरविन्द चौधरी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया है। गोलीबारी के क्रम में ग्रामीणों ने संगठित होकर हमलावर को खदेड़ना शुरू कर दिया। दोनों एक घर में घुसकर अंदर से ग्रिल बंद कर दिया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस हमलावरों को अपने कब्जे में ले लिया परंतु आक्रोशित ग्रामीण हमलावर को अपने हवाले करने की मांग कर रहे थे। समाचार प्रेषण तक दोनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त में घर में बंद थे।

Friday, September 12, 2008

50 वर्षीय प्रौढ़ महिला ने अपने 8वें पुत्र रत्‍‌न को जन्म दिया।

बछवाड़ा (बेगूसराय)

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार की रात 50 वर्षीय प्रौढ़ महिला ने अपने 8वें पुत्र रत्‍‌न को जन्म दिया। उक्त महिला को आशा बहू नंदनी कुमारी ने सोमवार को प्रसव हेतु पीएचसी में भर्र्ती कराया। सोमवार से मंगलवार की रात तक कुल 14 बच्चों ने यहां जन्म लिया जिसमें कादराबाद पंचायत की 48 वर्षीय महिला ने भी एक पुत्र जना। एएनएम मनोज कुमारी ने बतायी कि मोहनपुर डीह निवासी 50 वर्षीय सरिता देवी ने मंगलवार को पुत्र जना। यह उसका आठवां बच्चा है। इससे पूर्व आशा बहू नंदनी ने उसे बंध्याकरण हेतु बार-बार प्रेरित किया परंतु महावारी बंद होने के कारण उक्त महिला अपना बंध्याकरण कराना मुनासिब नहीं समझी। 50 वर्ष के भी उम्र में जब वह गर्भवती हुई तो लोगों में आश्चर्य हुआ। एएनएम ने बताया कि बच्चे जनने का सेफ पीरियड 20 से 30 वर्ष है। इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को जान का खतरा बना रहता है।

Wednesday, September 10, 2008

महाप्रयोग हो गया शुरू

तीन दशक की तैयारियों और अनेक बाधाओं को पार करते हुए फ्रांस और स्विट्ज़रलैंड की सीमा पर दुनिया का सबसे बड़ा वैज्ञानिक परीक्षण शुरू हो गया है.

27 किलोमीटर लंबी सुरंग में पहली बार अणुओं को छोड़ा गया है और वे विपरीत दिशाओं में बहुत तेज़ गति से एक दूसरे से टकराएँगे, उनसे मिलने वाली जानकारी पृथ्वी की उत्पत्ति की 'बिग बैंग' थ्योरी को समझने में मदद मिलेगी.

लार्ज हेड्रोन कोलाइडर यानी एलएचसी से जुड़े वैज्ञानिकों ने तालियाँ बजाकर कणों को सुंरग में सफलतापूर्वक छोड़े जाने पर खुशी प्रकट की है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस प्रयोग से मिलने वाले आंकड़ों का अध्ययन भी आगे बरसों बरस चलता रहेगा.

इस प्रयोग के बारे में दुनिया में कई जगह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इससे 'ब्लैक होल' का निर्माण होगा और जिससे पृथ्वी को ख़तरा हो सकता है. हालाँकि इससे जुड़े वैज्ञानिकों ने कहा था कि यह प्रयोग पूरी तरह से सुरक्षित है.

इस प्रयोग के पहले चरण के दौरान अणु के एक सूक्ष्म कण - प्रोटॉन का इस्तेमाल किया जा रहा है और फ़िलहाल प्रोटॉन्स की पहली किरणों को 27 किलोमीटर की सुरंग में छोड़ा गया है.

इसके अगले चरणों में प्रोटॉन्स को गोलाकार सुरंगों में पहली किरणों के विपरित दिशाओं में भेजा जाएगा और कुछ विशेष स्थानों पर आपस में टकराया जाएगा और फिर जानकारी एकत्र की जाएगी.

अपने तरह के इस अनूठे प्रयोग पर पूरी दुनिया की नज़र लगी हुई है.

प्रयोगशाला

इस प्रयोग के लिए जो ढाँचा खड़ा किया गया है उसे प्रयोगशाला कहने से उसके आकार का अंदाज़ा लगाना कठिन है.

इसे तैयार किया है परमाणु मामलों पर शोध करने वाली यूरोपीय संस्था सर्न ने.

स्विट्ज़रलैंड और फ़्रांस की सीमा पर जहाँ इसे स्थापित किया गया है, सतह को देखकर कुछ अनुमान नहीं लगता क्योंकि यह ज़मीन से 175 मीटर नीचे स्थित है.

इसमें 27 किलोमीटर लंबी एक सुरंग तैयार की गई है जिसमें विशालकाय पाइपलाइन बिछाई गई है. सैकड़ों मीटर लंबे केबल लगे हुए हैं.

इसमें एक हज़ार से अधिक बेलनाकार चुंबकों को जोड़ा गया है. यह पूरा ढाँचा तीन अलग-अलग आकार के गोलों में बनाया गया है.

इसमें बीच में लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर (एलएचसी) लगाए गए हैं जिसके अलग-अलग हिस्से प्रयोग के अलग-अलग परिणामों का विश्लेषण करेंगे.

प्रयोग के दौरान घट रही भौतिकीय घटनाओं को दर्ज करने के लिए विशालकाय कंप्यूटर ढाँचा तैयार किया गया है और एक नए नेटवर्क से इसे पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के कंप्यूटरों से जोड़ा गया है.

दुनिया भर के कई देशों को अनेक वैज्ञानिक इस प्रयोग में हिस्सा ले रहे हैं.

कैसे होगा प्रयोग

इस प्रयोग के लिए प्रोटॉनों को इस गोलाकार सुरंगों में दो विपरित दिशाओं से भेजा जाएगा.

इनकी गति प्रकाश की गति के लगभग बराबर होगी और जैसा कि वैज्ञानिक बता रहे हैं प्रोटान एक सेकेंड में 11,000 से भी अधिक परिक्रमा पूरी करेंगे.

इसी प्रक्रिया के दौरान प्रोटॉन कुछ विशेष स्थानों पर आपस में टकराएँगे. अनुमान लगाया गया है कि प्रोटॉनों के टकराने की 60 करोड़ से भी ज़्यादा घटनाएँ होंगी और इन्हीं घटनाओं को एलएचसी के विभिन्न हिस्सों में दर्ज किया जाएगा.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान प्रति सेकेंड सौ मेगाबाइट से भी ज़्यादा आँकड़े एकत्रित किए जा सकेंगे.

उनका कहना है कि प्रोटॉनों के टकराने की घटना सबसे दिसचस्प घटना होगी और इसी से ब्रह्मांड के बनने के रहस्य खुलने का अनुमान है.

वैज्ञानिक कहते हैं कि इस प्रयोग से यह रहस्य खुलने का अनुमान है कि आख़िर द्रव्य क्या है? और उनमें द्रव्यमान कहाँ से आता है?

लीवरपूल यूनिवर्सिटी के भौतिकशास्त्री डॉ तारा शियर्स का कहना है, "हम द्रव्य को उस तरह से देख सकेंगे जैसा पहले कभी नहीं देखा गया."

उनका कहना है, "वह एक सेकेंड का एक अरबवाँ हिस्सा रहा होगा जब ब्रह्मांड का निर्माण हुआ होगा और संभावना है कि हम उस क्षण को देख सकेंगे."

वैसे इस प्रयोग का एक उद्देश्य हिग्स बॉसन कणों को प्राप्त करने की कोशिश करना भी है जिसे इश्वरीय कण भी माना जाता है.

यह एक ऐसा कण है जिसके बारे में वैज्ञानिक सिद्धांत रूप में तो जानते हैं और यह मानते हैं कि इसी की वजह से कणों का द्रव्यमान होता है.

सर्न परियोजना में कार्यरत अकेली भारतीय वैज्ञानिक अर्चना शर्मा से जब बीबीसी ने पूछा कि आख़िर इस प्रयोग की ज़रुरत क्या थी, तो उन्होंने कहा, "हम विज्ञान के कगार पर हैं और अब आगे बढ़ना चाहते हैं, ब्रह्मांड को समझाना चाहते हैं."

वे कहती हैं कि इस प्रयोग से कई और नई जानकारियाँ निकलकर सामने आएँगीं.

लंबी तैयारी

इस लार्ज हैड्रन कोलाइड की परिकल्पना 1980 में की गई थी और वर्ष 1996 में इस परियोजना को मंज़ूरी मिली.

तब इसकी लागत 2.6 अरब यूरो होने का अनुमान लगाया गया था. बाद में पता चला कि सर्न ने ग़लत अनुमान लगाया था और तब एलएचसी को पूरा करने के लिए बैंकों से कर्ज़ भी लेना पड़ा.

परियोजना को पूरा करने में शुरुआती अनुमान की तुलना में चार गुना अधिक पैसा लग गया.

इसके निर्माण के दौरान उपकरणों ने धोखा दिया, निर्माण की समस्याएँ सामने आईं और नतीजा यह हुआ कि पूरी परियोजना में दो साल की देरी हो गई.

भारतीय वैज्ञानिक अर्चना शर्मा ने बताया कि इस परियोजना में मूल रूप से यूरोपीय संघ के 20 देश और छह ग़ैर सदस्य देश मिलकर काम कर रहे हैं.

वैसे इस पूरे प्रयोग से कोई सौ देशों के हज़ारों वैज्ञानिक जुड़े हुए हैं.

इस प्रयोग के बारे में वे कहती हैं कि इनके परिणामों से क्या-क्या निकलेगा यह बताना कठिन है क्योंकि बहुत से नतीजों का अनुमान नहीं लगाया जा सकता.

'ख़तरा नहीं'

इस प्रयोग को लेकर दुनिया के कई हिस्सों में यह भय भी पैदा हुआ कि इससे पृथ्वी को ख़तरा हो सकता है.

कुछ लोगों का कहना था कि इससे ब्लैक होल बनने का ख़तरा है जिसमें सब कुछ समा जाएगा.

लेकिन सर्न के वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर ब्रायन कॉक्स इसे बेबुनियाद बताते हैं और कहते हैं, "एलएचसी में तो प्रक्रिया होगी उससे पृथ्वी तो छोड़ दीजिए, प्रोटॉन के अलावा कुछ भी नहीं टूटने वाला है."

ब्लैक होल बनने के सिद्धांत को स्वीकार करते हुए प्रोफ़ेसर कॉक्स कहते हैं कि हो सकता है कि इस प्रक्रिया में बहुत छोटे यानी सूक्ष्म ब्लैक होल बनें लेकिन यह प्रक्रिया को इस प्रयोग के बिना इस समय भी चल रही है लेकिन इससे कोई नुक़सान नहीं हो रहा है.

उनका कहना है कि सूक्ष्म ब्लैक होल शीघ्रता से नष्ट भी हो जाते हैं.

प्रोफ़ेसर कॉक्स का कहना है, "जो इससे सहमत नहीं हैं उन्हें यह तो मानना चाहिए कि अभी तक इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं कि ब्लैक होल सब कुछ लील लेता है, वरना सूरज, चंद्रमा और बहुत से और ग्रह अब तक उसका शिकार हो चुके होते."

वे मानते हैं कि लोगों को डराने के लिए यह कुछ षडयंत्रकारी और सिर्फ़ सिद्धांत पर भरोसा करने वाले लोगों का काम है.

Friday, September 5, 2008

मजदूरी की मांग को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी को घंटों बंधक बनाया

Sep 01, 08:07 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) प्रखंड साक्षरता कार्यालय पर सोमवार को रानी एक पंचायत सैकड़ों महिला-पुरुष मजदूरों ने बकाए मजदूरी की मांग को लेकर नरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार को घंटों बंधक बनाए रखा। मजदूरों को बकाए मजदूरी की मांग के लिए जागरूक करने का काम साक्षरता सचिव श्रीराम राय, अवधेश कुमार व कामिनी कुमारी ने किया। कार्यक्रम पदाधिकारी ने मजदूरों द्वारा किये गए कार्यदिवस से अधिक कार्य दिवस को जाब कार्ड पर दर्शाने को अपराध की संज्ञा देते हुए इसमें सुधार करवाने का एक मौका मजदूरों से मांगा।

ज्ञात हो कि बछवाड़ा थाना परिसर में नरेगा के तहत ग्राम पंचायत रानी के द्वारा मिट्टी भराई का काम किया गया। जिसमें मजदूरों ने काम किया सात दिन परंतु जाब कार्ड पर कुल कार्य दिवस 13 दिन दिखाकर 1066 रुपया भुगतान चढ़ा दिया गया है। जबकि मजदूरों द्वारा किये गए सात दिन में किसी का एक दिन तो किसी का दो दिन की मजदूरी बकाया रह गया। दो माह बाद मजदूरों ने साक्षरता कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की। साक्षरता कर्मियों ने मजदूरों को मजदूरी भुगतान कराने में पहल की। कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार ने मजदूरों को तीन दिन के अंदर बकाए मजदूरी का भुगतान व जाब कार्ड पर दर्शाए गए कार्य दिवस में सुधार की गारंटी दी। तब जाकर मजदूरों ने कार्यक्रम पदाधिकारी को मुक्त किया।

Wednesday, September 3, 2008

मजदूरी की मांग को लेकर नरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को घंटों बंधक बनाए रखा।

Sep 01, 08:07 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) प्रखंड साक्षरता कार्यालय पर सोमवार को रानी एक पंचायत सैकड़ों महिला-पुरुष मजदूरों ने बकाए मजदूरी की मांग को लेकर नरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार को घंटों बंधक बनाए रखा। मजदूरों को बकाए मजदूरी की मांग के लिए जागरूक करने का काम साक्षरता सचिव श्रीराम राय, अवधेश कुमार व कामिनी कुमारी ने किया। कार्यक्रम पदाधिकारी ने मजदूरों द्वारा किये गए कार्यदिवस से अधिक कार्य दिवस को जाब कार्ड पर दर्शाने को अपराध की संज्ञा देते हुए इसमें सुधार करवाने का एक मौका मजदूरों से मांगा।

ज्ञात हो कि बछवाड़ा थाना परिसर में नरेगा के तहत ग्राम पंचायत रानी के द्वारा मिट्टी भराई का काम किया गया। जिसमें मजदूरों ने काम किया सात दिन परंतु जाब कार्ड पर कुल कार्य दिवस 13 दिन दिखाकर 1066 रुपया भुगतान चढ़ा दिया गया है। जबकि मजदूरों द्वारा किये गए सात दिन में किसी का एक दिन तो किसी का दो दिन की मजदूरी बकाया रह गया। दो माह बाद मजदूरों ने साक्षरता कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की। साक्षरता कर्मियों ने मजदूरों को मजदूरी भुगतान कराने में पहल की। कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार ने मजदूरों को तीन दिन के अंदर बकाए मजदूरी का भुगतान व जाब कार्ड पर दर्शाए गए कार्य दिवस में सुधार की गारंटी दी। तब जाकर मजदूरों ने कार्यक्रम पदाधिकारी को मुक्त किया।

Monday, September 1, 2008

शिष्या को लेकर गुरु जी फरार

Aug 31, 09:49 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय)

एक और मटुकनाथ गुरु द्वारा अपनी शिष्या (जूली) को प्रेम जाल में फंसाकर ले भागने का मामला प्रकाश में आया। हालांकि जूली के माता-पिता द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गई है। बताया जाता है कि स्थानीय निवासी बीजो दास का पुत्र सरोज दास जो पहले मध्य विद्यालय नारेपुर में शिक्षक था, ने अपनी पड़ोसन सह शिष्या जूली (काल्पनिक नाम) को गुरुवार की रात ले भागा। बताया जाता है कि शिक्षक सरोज दास विद्यालय के बाद अपनी शिष्या जूली को ट्यूशन पढ़ाया करता था। इसी दरम्यान दोनों में प्रेम के बीज पनपने लगे। वर्ष 2004 में सरोज की नियुक्ति शिक्षा मित्र के पद पर मध्य विद्यालय नारेपुर में हुई। वर्ष 2005 में उक्त शिक्षक का विधिवत विवाह लखीसराय जिला में हुआ था। पर रसिक शिक्षक को शादी के बाद लड़की पसंद नहीं आयी। वह लड़की के साथ-साथ शिक्षा मित्र की नौकरी को भी छोड़कर अन्यत्र भाग गया। इधर लड़की के पिता ने दामाद को काफी तलाश किया परंतु सरोज दास का कोई पता नहीं चल पाया। इधर कुछ सप्ताह पूर्व सरोज बछवाड़ा आया। इसकी अगली रणनीति का जब तक पता लगाता गुरुवार की रात मटुकनाथ गुरु सरोज अपनी शिष्या जूली को लेकर फरार हो गया।

Saturday, August 30, 2008

लोजपा की टीम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा.


Aug 27, 09:30 pm

बछवाड़ा/चमथा बछवाड़ा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों का दौरा मंगलवार को लोजपा नेता सह विधायक अनिल चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप राय ने किया। सर्वेक्षण के दौरान नेताओं ने बाढ़ राहत कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने चमथा एक, दो तीन व विशनपुर पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों के हालात का जायजा लिया। विधायक श्री चौधरी ने मोबाइल फोन से बाढ़ की स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने नाव से चिड़ैयाटोक व विशनपुर दियारे का सर्वेक्षण भी किया। इस दौरान नेताओं के समक्ष बाढ़ राहत से ज्यादा बीपीएल सूची में बरती गई अनियमितता की शिकायत जनता द्वारा की गई। किरासन तेल नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी परिवारों को संबंधित डीलर द्वारा किरासन तेल वितरित किया जायेगा। बाढ़ से घिरे जमाइन कात निवासी कमलू पासवान ने नाव नहीं मिलने की शिकायत विधायक से की। वे गोपालपुर चक्की स्थित बिंदटोली के बाढ़ पीड़ितों के घर पर जाकर समस्याओं से रूबरू हुए। नेताओं ने जिलाधिकारी से बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच किरासन तेल, प्लास्टिक, शौचालय निर्माण एवं स्वास्थ्य केन्द्र पर सांप की दवा सहित डाक्टर व नर्स की उपस्थित सुनिश्चित कराने की सलाह दी। सर्वेक्षण के दौरान, सांसद प्रतिनिधि अमरजीत राय, प्रखंड अध्यक्ष विजय शंकर दास, महासचिव अशोक सिंह, युवा अध्यक्ष अरुण सिंह, युवा उपाध्यक्ष रंजय कुमार, अनित देवी, अरविन्द कुमार, मो. मोख्तार, अशोक पासवान आदि कार्यकर्ता सहयोग कर रहे थे।

Friday, August 22, 2008

बछवारा

हर-हर महादेव के नारों के बीच एक लाख से अधिक कांवरियों ने उठाया जल

Aug 10, 09:03 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) बोलबम-बोलबम, हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुआ झमटिया घाट। सावन माह के अंतिम सोमवारी के पूर्व संध्या पर रविवार को दोपहर से ही कांवरियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जो रात्रि के नौ बजे तक अनवरत जारी रही। समस्तीपुर से आने वाली ट्रेन ज्यों ही बछवाड़ा स्टेशन पर पहुंचती थी कि हर हर महादेव के नारों से इलाका गुंजायमान हो उठता था। कांवरियों की सेवा के लिये सरजमीं परिवार की ओर से स्टेशन से गंगा घाट तक पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था व नदी में बांस बल्ला लगाकर सुरक्षा घेरा, घाट-सड़क की सफाई की की गयी। जगह-जगह स्वयंसेवी दलों की टोली कांवरियों की सेवा में लगे दिखे। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अशोक राय, उमेश कुंवर कवि, नियामुल हुसैन, अली हुसैन, सुरेश कुंवर, सरजमीं के ब्यूरो प्रभाकर राय, विनोद राय, बीस सूत्री अध्यक्ष विजय राय, विजय शंकर दास आदि गणमान्य व्यक्ति देर रात तक घाट पर निरीक्षण करते रहे। कांवरियों की सुरक्षा के लिये नदी में तीन नाव पर तैराक व गोताखोर लगाया गया है। आर्मी हेल्थ क्लब, समाज सेवा समिति आदि के युवक टोली में विभक्त होकर घाट व एनएच 28 पर दलसिंहसराय की सीमा तक पट्रोलिंग करते रहे। मुरलीटोल, फतेहा, चिरंजीवीपुर, रसीदपुर गांव के लोगों द्वारा कैम्प लगाकर नींबू की चाय व गर्म पानी से कांवरियों का स्वागत किया गया।

हर-हर महादेव के नारों के बीच एक लाख से अधिक कांवरियों ने उठाया जल

Aug 10, 09:03 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) बोलबम-बोलबम, हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुआ झमटिया घाट। सावन माह के अंतिम सोमवारी के पूर्व संध्या पर रविवार को दोपहर से ही कांवरियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जो रात्रि के नौ बजे तक अनवरत जारी रही। समस्तीपुर से आने वाली ट्रेन ज्यों ही बछवाड़ा स्टेशन पर पहुंचती थी कि हर हर महादेव के नारों से इलाका गुंजायमान हो उठता था। कांवरियों की सेवा के लिये सरजमीं परिवार की ओर से स्टेशन से गंगा घाट तक पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था व नदी में बांस बल्ला लगाकर सुरक्षा घेरा, घाट-सड़क की सफाई की की गयी। जगह-जगह स्वयंसेवी दलों की टोली कांवरियों की सेवा में लगे दिखे। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अशोक राय, उमेश कुंवर कवि, नियामुल हुसैन, अली हुसैन, सुरेश कुंवर, सरजमीं के ब्यूरो प्रभाकर राय, विनोद राय, बीस सूत्री अध्यक्ष विजय राय, विजय शंकर दास आदि गणमान्य व्यक्ति देर रात तक घाट पर निरीक्षण करते रहे। कांवरियों की सुरक्षा के लिये नदी में तीन नाव पर तैराक व गोताखोर लगाया गया है। आर्मी हेल्थ क्लब, समाज सेवा समिति आदि के युवक टोली में विभक्त होकर घाट व एनएच 28 पर दलसिंहसराय की सीमा तक पट्रोलिंग करते रहे। मुरलीटोल, फतेहा, चिरंजीवीपुर, रसीदपुर गांव के लोगों द्वारा कैम्प लगाकर नींबू की चाय व गर्म पानी से कांवरियों का स्वागत किया गया।

Thursday, August 21, 2008

बाढ़ का कहर : तीन पंचायतें बनीं टापू, पूर्व सांसद ने किया निरीक्षण

Aug 18, 09:04 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर, विशनुपुर व चमथा तीन पंचायतें टापू में तब्दील हो चुकी है। नारेपुर दियारा, श्रवण टोल, भगवानपुर, गुफ्फा टोला, समसीपुर, लोदियाही, जमाइन कात, चमथा बालू पर एवं गोपालपुर के सैकड़ों लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। पशु चारे की किल्लत को लेकर लोग पशुओं को लेकर पलायन कर चुके हैं। दियारा वासियों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या आवागमन के लिए नाव व स्वास्थ्य की है। सरकारी स्तर पर अब तक कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है। लोगों में नाव के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। सोमवार को भाकपा नेता पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, भूतपूर्व विधायक अवधेश राय, अंचल मंत्री रामलखन सिंह, एसडीओ रविकांत तिवारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दादुपुर पुल का सम्पर्क पथ नदी में विलीन हो जाने से बेगूसराय समस्तीपुर जिले के दर्जनों गांवों के लोग टापू पर जीवन बसर करने को विवश हैं। एसडीओ श्री तिवारी ने झमटिया, सूरो दादुपुर जैसे प्रमुख घाटों पर दो-दो नाव चलवाने का आदेश बीडीओ को दिया। श्री तिवारी ने नाव उपलब्ध कराने हेतु जन प्रतिनिधियों के सहयोग की अपील की। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के उपरांत पूर्व सांसद श्री सिंह ने बताया कि दियारा क्षेत्र में गरीबों की झुग्गी-झोपड़ी डूब चुकी है। लोग ऊंचे स्थान पर पलायन कर चुके हैं। स्वास्थ्य की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। लोग प्राइवेट नाव पर मनमाफिक किराया देकर आते-जाते हैं। उन्होंने झमटिया, सूरो, दादुपुर घाट सहित चिड़ैयाटोक, गोपालपुर, चक्की, बालू पर, श्रवणटोल, भगवानपुर, दादुपुर आदि जगहों पर स्वास्थ्य केन्द्र खोलने सहित बाढ़ राहत कार्य प्रारंभ कराने की मांग जिलाधिकारी से की।

Wednesday, August 20, 2008

कूपन को लेकर महिलाओं ने बीदीओं को खदेरा.

राशन कूपन से बंचित महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय को घेरा.
बी डी ओ को खदेरा.
बछवाड़ा (बेगूसराय)

बीपीएल सूची में त्रुटि उपजे बवाल को लेकर विगत एक सप्ताह से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का कामकाज ठप है। मंगलवार को परम्परागत अस्त्रों से लैस सैकड़ों महिला-पुरुषों ने घेराव कर बीडीओ मुकेश कुमार को कार्यालय में प्रवेश करने नहीं दिया। नतीजतन उन्हे बैरंग लौटना पड़ा। महिलाएं पारिवारिक सूची में नाम डालने, गरीबों को राशन कूपन देने की मांग कर रही थीं। इससे पूर्व सोमवार को भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के दरम्यान रूपसवाज गांव की महिलाओं ने एसडीओ को घेरकर राशन कूपन वितरण की मांग की थी।

प्रखंड कार्यालय से बेदखल बीडीओ ने एसडीओ रविकांत तिवारी को मोबाइल पर मामले से अवगत कराया। एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। परंतु, एसडीओ को देखते ही लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक गरीबों को राशन किरासन की व्यवस्था सरकार नहीं करेगी, तब तक प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी जारी रहेगी। मामले की गंभीरता को देख पूर्व विधायक अवधेश राय, माकपा नेता उमेश कुंवर कवि, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, जिप सदस्या प्रमिला कुमारी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर एसडीओ की बात सुनने को राजी किया। एसडीओ श्री तिवारी ने ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम की तहत क्षेत्रीय भाषा में प्रदर्शनकारियों को कहा कि मानवीय व तकनीकी गलती के कारण पारिवारिक सूची में लोगों का नाम छूट गया है। जिसे डेढ़ महीने के अंदर सुधार कर सभी पंचायतों के गरीबों को राशन किरासन कूपन उपलब्ध कराया जाएगा। पारिवारिक सूची से वंचित लोगों के लिए अगस्त माह से ही किरासन तेल की व्यवस्था कराने की बात भी उन्होंने कही। इसके बाद पिछले एक सप्ताह से जारी आन्दोलन को समाप्त किये जाने की घोषणा की गयी।

Tuesday, July 1, 2008

पाकिस्तान के खिलाफ पठान खेलेंगे

भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले वनडे क्रिकेट मैच खेलने के लिए उपलब्ध घोषित कर दिए गए हैं। पठान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण एशिया कप टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। लेकिन अब वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बेहद अहम मैच से मैदान पर लौट सकते हैं। भारतीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद संवाददाताओं से कहा कि पठान ने पिछले कुछ दिनों में ...

Thursday, June 26, 2008

बछवारा रेलवे स्टेशन बरौनी के पास है

बछवारा पूर्व मध्य रेलवे में है