Saturday, August 30, 2008

लोजपा की टीम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा.


Aug 27, 09:30 pm

बछवाड़ा/चमथा बछवाड़ा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों का दौरा मंगलवार को लोजपा नेता सह विधायक अनिल चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप राय ने किया। सर्वेक्षण के दौरान नेताओं ने बाढ़ राहत कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने चमथा एक, दो तीन व विशनपुर पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों के हालात का जायजा लिया। विधायक श्री चौधरी ने मोबाइल फोन से बाढ़ की स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने नाव से चिड़ैयाटोक व विशनपुर दियारे का सर्वेक्षण भी किया। इस दौरान नेताओं के समक्ष बाढ़ राहत से ज्यादा बीपीएल सूची में बरती गई अनियमितता की शिकायत जनता द्वारा की गई। किरासन तेल नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी परिवारों को संबंधित डीलर द्वारा किरासन तेल वितरित किया जायेगा। बाढ़ से घिरे जमाइन कात निवासी कमलू पासवान ने नाव नहीं मिलने की शिकायत विधायक से की। वे गोपालपुर चक्की स्थित बिंदटोली के बाढ़ पीड़ितों के घर पर जाकर समस्याओं से रूबरू हुए। नेताओं ने जिलाधिकारी से बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच किरासन तेल, प्लास्टिक, शौचालय निर्माण एवं स्वास्थ्य केन्द्र पर सांप की दवा सहित डाक्टर व नर्स की उपस्थित सुनिश्चित कराने की सलाह दी। सर्वेक्षण के दौरान, सांसद प्रतिनिधि अमरजीत राय, प्रखंड अध्यक्ष विजय शंकर दास, महासचिव अशोक सिंह, युवा अध्यक्ष अरुण सिंह, युवा उपाध्यक्ष रंजय कुमार, अनित देवी, अरविन्द कुमार, मो. मोख्तार, अशोक पासवान आदि कार्यकर्ता सहयोग कर रहे थे।

Friday, August 22, 2008

बछवारा

हर-हर महादेव के नारों के बीच एक लाख से अधिक कांवरियों ने उठाया जल

Aug 10, 09:03 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) बोलबम-बोलबम, हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुआ झमटिया घाट। सावन माह के अंतिम सोमवारी के पूर्व संध्या पर रविवार को दोपहर से ही कांवरियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जो रात्रि के नौ बजे तक अनवरत जारी रही। समस्तीपुर से आने वाली ट्रेन ज्यों ही बछवाड़ा स्टेशन पर पहुंचती थी कि हर हर महादेव के नारों से इलाका गुंजायमान हो उठता था। कांवरियों की सेवा के लिये सरजमीं परिवार की ओर से स्टेशन से गंगा घाट तक पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था व नदी में बांस बल्ला लगाकर सुरक्षा घेरा, घाट-सड़क की सफाई की की गयी। जगह-जगह स्वयंसेवी दलों की टोली कांवरियों की सेवा में लगे दिखे। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अशोक राय, उमेश कुंवर कवि, नियामुल हुसैन, अली हुसैन, सुरेश कुंवर, सरजमीं के ब्यूरो प्रभाकर राय, विनोद राय, बीस सूत्री अध्यक्ष विजय राय, विजय शंकर दास आदि गणमान्य व्यक्ति देर रात तक घाट पर निरीक्षण करते रहे। कांवरियों की सुरक्षा के लिये नदी में तीन नाव पर तैराक व गोताखोर लगाया गया है। आर्मी हेल्थ क्लब, समाज सेवा समिति आदि के युवक टोली में विभक्त होकर घाट व एनएच 28 पर दलसिंहसराय की सीमा तक पट्रोलिंग करते रहे। मुरलीटोल, फतेहा, चिरंजीवीपुर, रसीदपुर गांव के लोगों द्वारा कैम्प लगाकर नींबू की चाय व गर्म पानी से कांवरियों का स्वागत किया गया।

हर-हर महादेव के नारों के बीच एक लाख से अधिक कांवरियों ने उठाया जल

Aug 10, 09:03 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) बोलबम-बोलबम, हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुआ झमटिया घाट। सावन माह के अंतिम सोमवारी के पूर्व संध्या पर रविवार को दोपहर से ही कांवरियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जो रात्रि के नौ बजे तक अनवरत जारी रही। समस्तीपुर से आने वाली ट्रेन ज्यों ही बछवाड़ा स्टेशन पर पहुंचती थी कि हर हर महादेव के नारों से इलाका गुंजायमान हो उठता था। कांवरियों की सेवा के लिये सरजमीं परिवार की ओर से स्टेशन से गंगा घाट तक पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था व नदी में बांस बल्ला लगाकर सुरक्षा घेरा, घाट-सड़क की सफाई की की गयी। जगह-जगह स्वयंसेवी दलों की टोली कांवरियों की सेवा में लगे दिखे। थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अशोक राय, उमेश कुंवर कवि, नियामुल हुसैन, अली हुसैन, सुरेश कुंवर, सरजमीं के ब्यूरो प्रभाकर राय, विनोद राय, बीस सूत्री अध्यक्ष विजय राय, विजय शंकर दास आदि गणमान्य व्यक्ति देर रात तक घाट पर निरीक्षण करते रहे। कांवरियों की सुरक्षा के लिये नदी में तीन नाव पर तैराक व गोताखोर लगाया गया है। आर्मी हेल्थ क्लब, समाज सेवा समिति आदि के युवक टोली में विभक्त होकर घाट व एनएच 28 पर दलसिंहसराय की सीमा तक पट्रोलिंग करते रहे। मुरलीटोल, फतेहा, चिरंजीवीपुर, रसीदपुर गांव के लोगों द्वारा कैम्प लगाकर नींबू की चाय व गर्म पानी से कांवरियों का स्वागत किया गया।

Thursday, August 21, 2008

बाढ़ का कहर : तीन पंचायतें बनीं टापू, पूर्व सांसद ने किया निरीक्षण

Aug 18, 09:04 pm

बछवाड़ा (बेगूसराय) गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर, विशनुपुर व चमथा तीन पंचायतें टापू में तब्दील हो चुकी है। नारेपुर दियारा, श्रवण टोल, भगवानपुर, गुफ्फा टोला, समसीपुर, लोदियाही, जमाइन कात, चमथा बालू पर एवं गोपालपुर के सैकड़ों लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। पशु चारे की किल्लत को लेकर लोग पशुओं को लेकर पलायन कर चुके हैं। दियारा वासियों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या आवागमन के लिए नाव व स्वास्थ्य की है। सरकारी स्तर पर अब तक कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है। लोगों में नाव के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। सोमवार को भाकपा नेता पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, भूतपूर्व विधायक अवधेश राय, अंचल मंत्री रामलखन सिंह, एसडीओ रविकांत तिवारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दादुपुर पुल का सम्पर्क पथ नदी में विलीन हो जाने से बेगूसराय समस्तीपुर जिले के दर्जनों गांवों के लोग टापू पर जीवन बसर करने को विवश हैं। एसडीओ श्री तिवारी ने झमटिया, सूरो दादुपुर जैसे प्रमुख घाटों पर दो-दो नाव चलवाने का आदेश बीडीओ को दिया। श्री तिवारी ने नाव उपलब्ध कराने हेतु जन प्रतिनिधियों के सहयोग की अपील की। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के उपरांत पूर्व सांसद श्री सिंह ने बताया कि दियारा क्षेत्र में गरीबों की झुग्गी-झोपड़ी डूब चुकी है। लोग ऊंचे स्थान पर पलायन कर चुके हैं। स्वास्थ्य की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। लोग प्राइवेट नाव पर मनमाफिक किराया देकर आते-जाते हैं। उन्होंने झमटिया, सूरो, दादुपुर घाट सहित चिड़ैयाटोक, गोपालपुर, चक्की, बालू पर, श्रवणटोल, भगवानपुर, दादुपुर आदि जगहों पर स्वास्थ्य केन्द्र खोलने सहित बाढ़ राहत कार्य प्रारंभ कराने की मांग जिलाधिकारी से की।

Wednesday, August 20, 2008

कूपन को लेकर महिलाओं ने बीदीओं को खदेरा.

राशन कूपन से बंचित महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय को घेरा.
बी डी ओ को खदेरा.
बछवाड़ा (बेगूसराय)

बीपीएल सूची में त्रुटि उपजे बवाल को लेकर विगत एक सप्ताह से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का कामकाज ठप है। मंगलवार को परम्परागत अस्त्रों से लैस सैकड़ों महिला-पुरुषों ने घेराव कर बीडीओ मुकेश कुमार को कार्यालय में प्रवेश करने नहीं दिया। नतीजतन उन्हे बैरंग लौटना पड़ा। महिलाएं पारिवारिक सूची में नाम डालने, गरीबों को राशन कूपन देने की मांग कर रही थीं। इससे पूर्व सोमवार को भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के दरम्यान रूपसवाज गांव की महिलाओं ने एसडीओ को घेरकर राशन कूपन वितरण की मांग की थी।

प्रखंड कार्यालय से बेदखल बीडीओ ने एसडीओ रविकांत तिवारी को मोबाइल पर मामले से अवगत कराया। एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। परंतु, एसडीओ को देखते ही लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक गरीबों को राशन किरासन की व्यवस्था सरकार नहीं करेगी, तब तक प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी जारी रहेगी। मामले की गंभीरता को देख पूर्व विधायक अवधेश राय, माकपा नेता उमेश कुंवर कवि, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, जिप सदस्या प्रमिला कुमारी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर एसडीओ की बात सुनने को राजी किया। एसडीओ श्री तिवारी ने ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम की तहत क्षेत्रीय भाषा में प्रदर्शनकारियों को कहा कि मानवीय व तकनीकी गलती के कारण पारिवारिक सूची में लोगों का नाम छूट गया है। जिसे डेढ़ महीने के अंदर सुधार कर सभी पंचायतों के गरीबों को राशन किरासन कूपन उपलब्ध कराया जाएगा। पारिवारिक सूची से वंचित लोगों के लिए अगस्त माह से ही किरासन तेल की व्यवस्था कराने की बात भी उन्होंने कही। इसके बाद पिछले एक सप्ताह से जारी आन्दोलन को समाप्त किये जाने की घोषणा की गयी।